Monday, 7 November 2016

क्या करें अगर पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी हो जाए गुम ?

अगर पहचान पत्र गुम हो जाए तो घबराएं नहीं, उठाएं कुछ जरुरी कदम।

नई दिल्ली। पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट ऐसे दस्तावेज हैं, जो अगर गुम हो जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं। ये डॉक्‍यूमेंट हमारी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा होते हैं, क्योकि इनके बिना हम कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। चाह कर भी कोई काम नहीं कर पाते। बिना इन दस्तावेजों के आप बैंक अकाउंट से लेकर घर नहीं खरीद सकते। ऐसे में अगर ये खो जाएं तो परेशान होना लाजिमी है। कैसे घर बैठे बदलें आधार कार्ड में पता या जन्म तारीख?

आपके गुम हुए दस्तावेजों या आईडी कार्ड का इस्तेमाल गलत कामों में हो सकता है। ऐसे में जरुरी है कि आप इन दस्तावेजों को संभाल कर रखें, लेकिन अगर गलती से गुम हो जाए तो परेशान ना हो, क्योंकि हम आपको ऐसे ही कुछ ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसे करने से आप इस तरह की परेशानियों से बच सकते हैं...

   

पहला काम

अगर आप का कोई भी पहचान पत्र, जैसे की वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड या पासपोर्ट गुम हो जाए तो आपको बिना देर किए सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्‍टेशन पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए। आपको पुलिस के पास अपनी गुम हुई आईडी की जानकारी जल्दी से जल्दी पहुंचानी चाहिए, ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके।

   

दूसरा काम

अपने गुम हुए दस्तावेजों की शिकायत आप राज्य पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपक थाने जाने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन शिकयत दर्ज कराने के बाद हमेशा अपनी शिकायत की प्रिंटआउट कॉपी संभालकर रखें। ऐसा इसलिए ताकि अगर आपकी आईडी का गलत इस्तेमाल हो तो आप उस कॉपी को थाने में दिखा सकें।

   

तीसरा काम

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे खास दस्तावेजों के खाने के बाद हां हम पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हैं तो वहीं हमें साथ ही साथ संबंधित विभाग में भी इसकी जानकारी पहुंचाने की आवश्यकता है। जैसे आईडी खोने के हमें फौरकन इसकी जानकारी अपने बैंक को और उन सभी जगहों पर जहां हमने उस दस्तावेज का इस्तेमाल किया है पहुंचाने की जरुरत है।

   

चौथा काम

अगर आपने अपने नाम को गूगल अलर्ट में सेव किया है तो आपको इसका बड़ा फायदा दस्तावेजों को खोने पर मिलेगा। जैसे ही कहीं भी कोई भी आपके दगस्तावेज का इस्तेमाल इंटरनेट पर करेगा आपको अलर्ट मिलेगा।

   

पांचवा काम

अगर कोई दस्तावेज गुम हो जाए तो उसे दोबारा बनवाने के लिए आप फौरन उसे दोबारा बनने के लिए आवेदन कर दें।ऐसा इसलिए ताकि जल्द से जल्द आपकी आईडी कार्ड बन सकें और आपका कोई काम बाधित न हो।

   

उठाएं इस योजना का लाभ

केंद्र सरकार ने देश की जनता तो डिजिलॉक की सुविधा दी है। यानी आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं।

Ads by Revcontent

Trending Today

Generate A High-Quality User Experience with Revcontent

Join Revcontent To Increase User Engagement and Reach

Google AMP Builds a Better User Experience on Mobile

Patch.com Chooses Revcontent for Superior Ad Quality and User Experience

Revcontent Talks The Importance of User Experience

Build a Seamless User Experience in the Mobile World

Read more about:वोटर आईडी कार्ड|आधार कार्ड|पैन कार्ड|पहचान पत्र

Trending Articles

बाजार से पहले सोशल मीडिया पर आया 2000 का नोट, तस्वीरें वायरल

अब घर बैठे ठीक कराएं वोटर ID कार्ड की गलतियां, जानें पूरी ...

शुक्र का धनु राशि में प्रवेश, प्रभावित होगा जीवन...

लवस्टोरी: डिंपल को आस्ट्रेलिया से गुलाबी खत भेजते थे अखिलेश बाबू

मंगलवार को 45वें राष्‍ट्रपति के लिए वोट डालेगी अमेरिकी जनता

क्या हिलेरी की जीत से होगा फायदा, या ट्रंप की जीत से होगा नुकसान ...

पीरियड्स के दौरान वजन बढ़ने लगे तो करें ये 7 उपाय

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

एयरटेल के ये नए रिचार्ज पैक, जियो की कर देंगे छुट्टी

बच्चे का नाम 'सैफीना' तो नहीं होगा : सैफ अली खान

Read In English

If You Lost Your Aadhar Card, Voter ID Card and PAN Card do this things to get back your Identity card.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts