Friday, 28 February 2020

तुरंत निपटा लें जरूरी काम , 6 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

 बैंक यूनियन ने 11 मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के तत्वावधान में यह हड़ताल चलेगी। इससे पहले 10 मार्च को होली के त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल के कारण 11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मार्च को सेकेंड सेटरडे और 15 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
6 दिनों तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा |

बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की यह हड़ताल देशव्यापी होगी। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी, अधिकारी शामिल होंगे। यानी इस बार होली पर आपकी माली हालत खस्ता रह सकती है। अगले महीने लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसके कारण एटीएम भी खाली हो जाएंगे। बैंकों की हड़ताल के कारण यह स्थिति निर्मित होने की आशंका है। ऐसे में उपभोक्ता पैसों के लिए परेशान हो सकते हैं। इधर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का साफ कहना है कि केंद्र सरकार उनकी जायज मांगों पर भी ध्यान नहीं दे रही है।

इस वजह से हड़ताल जैसा सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। बैंक यूनियन ने 11 मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के तत्वावधान में यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी।

बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की यह हड़ताल देशव्यापी होगी। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी, अधिकारी शामिल होंगे। बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। वेतन संशोधन को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीत विफल रहने के बाद बैंक हड़ताल तय मानी जा रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जोकि अधिकारियों, कर्मचारियों को मंजूर नहीं है।

लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहने से जमा , निकासी और चेक क्लीरेंस जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस वजह से एटीएम भी खाली रहने की आशंका है। इससे पहले भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को लगातार दो दिन बैंकों में हड़ताल थी। इस दौरान भी अधिकांश एटीएम खाली हो गए थे।

ये हैं मांगें बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो एनपीएस को खत्म किया जाए परिवार पेंशन में सुधार किया जाए रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखा जाए कार्यों के घंटे और लंच टाइम का उचित निर्धारण हो।



दिल्ली हिंसा: भड़काऊ भाषण के लिए सोनिया-राहुल पर हो FIR, अर्जी पर HC ने केंद्र को भेजा नोटिस

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने पूछा कि शाहीन बाग समेत अन्य आठ इलाकों में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर फंडिंग कौन कर रहा है। भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ दायर अर्जी पर हाईकोर्ट 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा। बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हिंसा भड़क गई थी जिसमें समर्थक और विरोधी गुट आमने सामने आए गए। इस हिंसा में अब तक 39 लोगों की जान चली गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

1 मार्च से बदल जाएंगे ATM, Bank से जुड़े ये बड़े नियम, जानिये आप पर होगा क्‍या असर

1 मार्च से बदल जाएंगे ATM, Bank से जुड़े ये बड़े नियम, जानिये आप पर होगा क्‍या असर
New Rules : मार्च के महीने में ATM, Bank सहित ग्राहक सेवा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यहां जानिये डिटेल।

1. SBI खाता हो सकता है ब्‍लॉक : SBI के ग्राहकों के लिए यह जरूरी काम है। SBI ग्राहकों को 28 फरवरी तक अपने खाते का KYC कराना अनिवार्य है। 28 फरवरी तक KYC पूरी या अपेडट न कर पाने पर खाता ब्‍लॉक हो सकता है। KYC के लिए ग्राहकों को अपना वोटर आईडी, पासपोर्ट, पेंशन भुगतान आदेश पत्र, फोन का बिल, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, बैंक अकाउंट डिटेल, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल, लीज डीड या सेल अनुबंध की कॉपी या पोस्‍ट ऑफिस से जारी पहचान पत्र आदि कागजात की कॉपी बैंक में जमा कराना होगी। SBI इसके लिए पिछले कुछ समय से ग्राहकों को लगातार SMS भेजकर रिमाइंड करा रहा था।

2. ATM से 2000 रुपए का नोट नहीं मिलेगा : 1 मार्च से Indian Bank ATM से 2000 रुपए का नोट नहीं निकलेगा। सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने इस संबंध में सूचना जारी करके अपने ग्राहकों को बताया है कि यदि किसी को 2000 रुपए के नोट की आवश्‍यक्‍ता है तो वह सीधे बैंक की शाखा में आकर नगद प्राप्‍त कर सकते हैं लेकिन ATM से यह नोट अब नहीं मिलेंगे। ATM में जिन कैसेट्स में ये नोट लगाए जाते हैं, उन्‍हें 1 मार्च से निष्‍प्रभावी कर दिया जाएगा।

3. Lottery पर लागू होगा GST का नया नियम : मार्च की शुरुआत से ही लॉटरी सिस्‍टम Lottery पर GST जीएसटी का नया नियम लागू होगा। इसके चलते अब लॉटरी पर 28 फीसदी की दर से माल व सेवा कर लगाया जाएगा। दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने यह फैसला लिया था कि सभी राज्‍य सरकारों द्वारा जो मान्‍यता प्राप्‍त लॉटरी संचालित की जा रही है, उन पर एक समान दर यानी 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा।

4. SBI के ATM से विड्रावल का नियम बदलेगा : मार्च से SBI के ATM से पैसे निकालने का नया नियम लागू होगा। एसबीआई के Debit Card और Credit Card को लेकर व्‍यवस्‍था बदल जाएगी। इस संबंध में आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) RBI (Reserve Bank of India) ने निर्देश जारी करते हुए बैंकों से कहा है कि वे भारत में ATM और Pos पर केवल डोमेस्टिक कार्ड के यूज को ही अलॉव करें। RBI के आदेश के अनुसार इंटरनेशनल ट्रांजेक्‍शन के लिए अब अलग से परमिशन लेना होगा। इतना ही नहीं, Online Transaction करना हो तो अब इसके लिए अलग से सेवाएं लेना होगी। यह नियम 16 मार्च, 2020 से लागू हो जाएगा। इसके बाद पुराने कार्ड के यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे किस सुविधा को निष्क्रिय कराना चाहेंगे और कब शुरू करना चाहेंगे।

5. LPG की नई कीमतें : आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर माह की पहली तारीख को कुकिंग गैस सिलेंडर की नई दरों का ऐलान करती हैं लेकिन इस बार फरवरी महीने में ही इंडेन कंपनी ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। देश के महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले 14 KG के LPG सिलेंडर की कीमतें 144.50 रुपए से बढ़कर 149 रुपए हो गई है। यह व्‍यवस्‍था लागू हो चुकी है।

तीन साल में पहली बार बाजार में ऐसा हाहाकार, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे

कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार में शुक्रवार को कोहराम मच गया. भारी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1400 अंक से अधिक टूटा तो वहीं निफ्टी में भी करीब 400 अंक से ज्‍यादा की गिरावट आई.
तीन साल में पहली बार बाजार में ऐसा हाहाकार, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे

  • सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297.29 के स्तर पर हुआ बंद
  • नवंबर, 2016 के बाद सेंसेक्‍स की ये सबसे बड़ी गिरावट है

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप अब दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में लोगों की जान जा रही है तो इसका आर्थिक तौर पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इन हालातों का असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखा है. बीते 1 हफ्ते से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तो सेंसेक्‍स और निफ्टी ने साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी. इस हालात में निवेशकों के 6 लाख करोड़ से अधिक की रकम डूब गई है.

शुक्रवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी का हाल

शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 1448 अंक कमजोर होकर 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 432 अंक टूटकर 11,201.80 के स्तर पर रहा. नवंबर, 2016 के बाद सेंसेक्‍स की ये सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं शेयर बाजार में 11 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही. बता दें कि बीते 6 कारोबारी दिन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ से अधिक की कमी आई है. आसान भाषा में समझें तो 6 कारोबारी दिन में निवेशकों के 11 लाख करोड़ से अधिक डूब गए हैं.

शुक्रवार को 6 लाख करोड़ का नुकसान

सिर्फ शुक्रवार को निवेशकों को 6 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. बता दें कि शुक्रवार को बीएसई इंडेक्‍स का मार्केट कैप 1,46,87,010.42 करोड़ पर रहा. इससे पहले गुरुवार को बीएसई इंडेक्‍स का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से सिर्फ एक दिन में मार्केट कैप में 6 लाख करोड़ से ज्‍यादा की कमी आई है.


क्‍या है वजह

- बाजार के जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से विदेशी निवेशकों में डर का माहौल है. दरअसल, चीन में कोरोना वायरस के कहर की वजह से मंदी जैसा माहौल है. वहीं भारतीय बाजार काफी हद तक चीन से आयात पर निर्भर है. ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि चीन की मंदी का असर भारतीय बाजार पर पड़ने वाला है. यही वजह है कि वे शेयर बेच कर निकल रहे हैं.

- भारत में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर- दिसंबर) के जीडीपी ग्रोथ रेट आंकड़े आज यानी शुक्रवार शाम को जारी होने वाले हैं. तमाम रेटिंग एजेंसियां बता रही हैं कि ये आंकड़े सरप्राइज करने वाले नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी शेयर बाजार में मंदी जैसे हालात, विपक्ष को दोषी बता रहे डोनाल्‍ड ट्रंप

- ग्‍लोबली शेयर बाजार की हालत भी खराब है. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 1,190.95 अंक गिरकर बंद हुआ था. यह डाउ जोन्स के इतिहास में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट है. वहीं एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और जापान के निक्की में चार प्रतिशत तक की गिरावट चल रही थी.

- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर दबाव है. आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को एफपीआई ने 3,127.36 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

-इस बीच, कच्चा तेल 3.38 प्रतिशत गिरकर 49.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. रुपया भी कारोबार के दौरान 55 पैसे गिरकर 72.16 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.

Haryana Budget 2020 Live Updates: किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, जानें बजट भाषण की खास बातें

Haryana Budget 2020 Live Updates: किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, जानें बजट भाषण की खास बातें
Haryana Budget 2020 Live Updates मुख्यमंत्री Manoharlal Khattar का बजट भाषण जारी है। बजट में कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं।

Haryana Budget 2020 Live Updates: मुख्यमंत्री Manoharlal Khattar ने प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे बजट पेश करना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि इस बार खट्टर सरकार का बजट किसानों को लुभाने वाला हो सकता है। यह बजट किसान और खेती पर ही केंद्रित रह सकता है, ताकि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जा सके। बजट में किसानों के लिए भविष्य में कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है। गुरुवार को सत्र की शुरुआत के पहले बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में बजट सत्र की अवधि निर्धारित की गई। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन में यह जानकारी दी थी। पढ़िए Haryana Budget से जुड़ी बड़ी बातें -

2 घंटे 32 मिनट तक चला बजट भाषण

मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने एक हरियाणवी मूल मंत्र का उल्लेख किया और साल 2020- 21 के बजट प्रस्ताव को सदन के विचार मंथन और स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। वंदे मातरम और जय हिंद के साथ उन्होंने बजट भाषण को खत्म किया। मुख्यमंत्री ने पूरे 2 घंटे 32 मिनट भाषण दिया।

किसानों के लिए बिजली के दाम घटाए

सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रति यूनिट बिजली की कीमतों में कमी की है। सीएम खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को 4.75 प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।

हरियाणा में बनेंगे 6 आरओबी

ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर और सुगम बनाने के लिए सरकार ने इस बार राज्य में 6 आरओबी बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पिंजौर व भिवानी शहर में बाइपास बनेंगे।कैथल में 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेलवे लाइन की परियोजना का प्रस्ताव है। कुरुक्षेत्र से नरवाना तक एलिवेटेड पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। सोनीपत के बड़ी गांव में कोच फैक्ट्री के लिए १२२ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

विभिन्न क्षेत्रों में आवंटित राशि

मख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बजट भाषण के दौरान बताया कि हरियाणा की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 7.75 फ़ीसदी रही है। इस बार बजट में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए 6481.48 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं सहकारिता के लिए 1343.94 करोड़, तकनीकी शिक्षा के लिए 705.04 करोड़, कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण के लिए 847.97 करोड़ रखा गया है। 2019-20 में राजकोषीय घाटे को 14 वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित जीडीपी की 3 फीसदी की सीमा में रखा गया है। इसके अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर 2018-19 में दोगुना किया गया यानी 33246.11 करोड़ रुपये किया गया है।

राज्य में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

सरकार द्वारा राज्य के चार जिलों भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी इस बजट में की गई है। इसके अलावा यमुनानगर, कैथल और सिरसा में भी तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। लोगों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी फ्री किया जाएगा।

हर जिले में होगी MRI की सुविधा

खट्टर सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने हर जिले में कैथ लैब MRI होने का प्रावधान रखा है। इसके अलावा हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासांउड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा जिलास्तर पर वेंटिलेटर की व्यवस्था पीपीपी मोड पर की जाएगी। हार्ट अटैक से लोगों को बचाया जा सके इसके लिए सार्बिटेट की गोली मुफ्त दी जाएंगी।

शिक्षा बजट में बड़ा इजाफा

खट्टर सरकार ने इस बार शिक्षा बजट में जबर्दस्त बढ़ोतरी की है। पिछले साल की राशि की तुलना में इस बार 28 फीसदी राशि ज्यादा रखी गई है। इस बार शिक्षा के लिए 19639 करोड़ का बजट रखा गया है। पहली बार शिक्षा बजट 15 प्रतिशत का प्रस्ताव किया गया है।

एससी छात्रों के लिए यह घोषणा

आर्थिक रुप से कमजरो वर्ग के छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए विश्व विद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों में अनूसूचित जाति के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी।

कक्षा 8 के लिए बोर्ड की परीक्षा होगी शुरू

बजट भाषण के दौरान सीएम खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 8वीं के लिए बोर्ड की परीक्षा शुरू की जाएगी। इसके अलावा राज्य में 4 हजार प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे। बच्चों को हर रोज दोपहर के भोजन में दूध दिया जाएगा। हर स्कूल के गेट तक पक्का रास्ता और चारदिवारी बनाने की घोषणा।

करनाल चीनी मिलों का होगा आधुनिकीकरण

सीएम खट्टर ने कहा गन्ना उत्पादों को 340 रुपये क्विंटल दिया जा रहा है। 355 करोड़ की लागत से पानीपत और 263 करोड़ से करनाल चीनी मिलों का आधुनिकीकरण होगा। शाहबाद चीनी मिल में ६० करो़ड़ से एथोनाल संयंत्र स्थापित होगा। गाय के दूध की आपूर्ति करने वाली सब्सिडी को 4 रुपए लीटर से बढ़ाकर पांच रुपए लीटर किया जाएगा। यह भैंस के दूध के बराबर होगी

हर ब्लॉक में पराली खरीद केंद्र बनेंगे

सीएम मनोहरलाल खट्टर ने इस बार बजट में प्रावधान किया है कि हर ब्लॉक में पराली खरीद केंद्र बनाए जाएंगे जिससे फसल अवशेष का प्रबंधन हो सकेगा। इसके अलावा ीवर का ढक्कन बदलने का अधिकार को सेवा का अधिकार में शामिल कर लिया है।

कृषि क्षेत्र के विकास के लिए नए प्रावधान

जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। इसके लिए अल्प बजट प्राकृतिक खेती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में कार्य योजना तैयार होगी।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए किसान कल्याण प्राधिकरण में विशेष महिला सेल की स्थापना होगी

फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा और राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को भी ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा मिलेगी

एक दूसरे के कृषि उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ऐप बनाई जाएगी।

हरियाणा के विद्यालयों व महाविद्यालयों के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को मिट्टी हुए जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा

फसल अवशेषों के स्थल पर तथा दूसरे स्थान पर प्रबंधन हेतु एक व्यापक प्रबंधन योजना तैयार की गई है।

विशेष कृषि आधारित गतिविधियों के नाम से एक नई कैटेगरी बनवाई जाएगी जिस बिजली बिलों की राशि पहले से कम होगी।

महिला किसानों को 10 फीसदी स्थान तय

हरियाणा की सभी मंडियों में क्रॉप डरायर लगाने की भी सीएम खट्टर ने घोषणा की। सब्जी मंडियों में महिला किसानों के लिए 10 फीसदी स्थान तय होंगे। गोदामों में चोरी की समस्या रोकने के लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस साल 52 गोदामों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा।

अटल भूजल योजना शुरू

राज्य द्वारा पानी की कमी वाले 36 खंड की पहचान की गई। जल्द ही इसके लिए एक कानूनी ढांचा बनाया जाएगा। रासायनिक खादों का अंधाधुंध इस्तेमाल रोकने भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। 111 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं बनेंगी।

खेती को जोखिम फ्री बनाने का प्रावधान

सीएम खट्टर ने कहा खेती को जोखिम फ्री बनाने का प्रावधान किया गया है। किसानों की आय दोगुनी करने पर भी सरकार का जोर है। 54 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ के लिए हर खंड कार्यालय में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे। ट्रस्ट मॉडल के रुप में यह योजना चलेगी।

1.42 लाख करोड़ का बजट पेश

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सदन में 1 लाख 42 हजार 343.48 करोड़ का बजट पेश कर दिया है। बीते वर्ष सरकार द्वारा 1.32 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था।

18 योजनाएं बंद, 132 का 46 में विलय

सीएम खट्टर ने अगले पांच सालों में प्रभावी राजस्व घाटे को शून्य पर लाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 132 योजनाओं का 46 योजनाओं में विलय किया गया है। वहीं 18 योजनाएं बंद कर दी गईं हैं।

आम हरियाणवी का जीवन बेहतर करने की कोशिश

सीएम खट्टर ने कहा कि बजट में आम हरियाणवी का जीवन बेहतर करने की कोशिश की गई है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय एक लाख अस्सी हजार होने का अनुमान है। फिजूलखर्ची रोकने पर भी सरकार का जोर है। हरियाणा की जीडीपी का देश की जीडीपी में 7.03 फीसदी का योगदान है।

70 फीसदी सुझाव बजट में शामिल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्री बजट चर्चा में मिले 70 फीसदी अहम सुझाव इस बजट में शामिल किए हैं। उन्होंने कहा बजट अनुमान प्रस्तुत करने से दो माह पहले तक मैंने गहन विचार मंथन किया। फरीदाबाद, पानीपत व हिसार सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। विधायकों के साथ भी चर्चा की और उनके महत्वपूर्ण सुझाव हासिल किए।

विपक्ष का हंगामा

सीएम मनोहर लाल खट्टर बजट भाषण देने के लिए खड़े हुए हैं। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।

सभी विधायकों को टेबलेट में दिया बजट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करने पहुंच गए हैं। इसके पूर्व सभी विधायकों को टेबलेट में बजट और उसका सार दे दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ये देश में पहली बार हुआ है जब किसी विधानसभा में सभी विधायकों को बजट टेबलेट में दिया गया है।

- महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भेजे सरकार से समर्थन वापसी के पत्र। कुंडू ने कहा कि उन्होंने ईमानदार मुख्यमंत्री को समर्थन दिया था न कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले सीएम को।

टैब लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर विधानसभा पहुंच गए हैं। इस बार उनके हाथ में सूटकेस के बजाय टैब नजर आया है। पेपरलैस होने और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

- विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शोक प्रस्ताव पढ़ रहे हैं। सदन ने 2 मिनट का कर श्रद्धांजलि दी

- बजट में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा में मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला जून 2020 तक स्थापित होने की संभावना है।

- हरियाणा का इस साल का बजट कई लिहाज से खास होने वाला है। यह पहला बजट है जिसे खुद मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया जाएगा। इसके साथ ही बजट पेश करने के लिए सूटकेस से जाने की परंपरा को छोड़ते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने साथ टैब लेकर जाएंगे।

- बजट अनुमान पेश करने से पूर्व लगभग 1 घण्टे का प्रश्नकाल रहेगा। मंत्री विधायकों के पहले से सूचीबद्ध सवालों का जबाब देंगे। प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल बतौर वित्त मंत्री वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे।

खट्टर बजट पेश करने वाले पहले CM

हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश करने का यह पहला मौका है। संभावना जताई जा रही है कि राज्य का बजट डेढ़ लाख करोड़ का हो सकता है, पिछला बजट 1.32 लाख करोड़ का था। बता दें कि भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार का यह पहला बजट है। ऐसे में दोनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम को भी इस बजट में प्राथमिकता दी जाने की संभावना है।

भाजपा ने इस बार अपने घोषणा पत्र में सूबे की जनता से लगभग 200 वादे किए हैं, वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने भी जनता के बीच जाकर 150 वादे किए हैं। दोनों राजनीतिक दलों ने इन वादों को पूरा करने के लिए न्यूनतम संयुक्त साझा कार्यक्रम तैयार किया है।

Thursday, 27 February 2020

उत्तराखंड में दिखा वो दुर्लभ जीव, जिसकी तलाश में दुनियाभर की खाक छान रहे हैं वैज्ञानिक


पहाड़ की खूबसूरत वादियों से दुनियाभर के वैज्ञानिको को खुशखबरी मिली है। चमोली जिले में हिम तेंदुओं (Snow leopard uttarakhand) का दिखना किसी सौगात से कम नहीं है। ये दुर्लभ जीव विरले ही देखने को मिलता है। दुनियाभर में हिम तेंदुए की एक झलक पाने के लिए लोग महीनों-महीनों इंतजार करते हैं, इसके बावजूद सफलता की कोई गारंटी नहीं होती। वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि चमोली जिले में स्थित नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में हिम तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है। रिजर्व में 12 हिम तेंदुए यानि स्नो लेपर्ड की मौजूदगी के सबूत मिले हैं। जिनमें से दो से तीन हिम तेंदुए फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हैं। वन कर्मियों को हाल ही में फूलों की घाटी में गेट के पास बर्फ के ऊपर दो हिम तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले। जिले में समुद्रतल से 11480 फीट की ऊंचाई पर 630.3 वर्ग किमी क्षेत्रफल में 12 हिम तेंदुओं की मौजूदगी होना, हिमालयी जैव विविधता के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि 4 साल पहले भी फूलों की घाटी में हिम तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी। तब वह कैमरे में कैद हुए थे। अब घाटी के गेट के पास दो हिम तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून का पवन..विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ी, गांव लौटकर खेती से शानदार कमाई

नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के उप वन संरक्षक किशन चंद्र का कहना है कि अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार पार्क क्षेत्र में 12 हिम तेंदुए (Snow leopard uttarakhand) मौजूद हैं। जिनमें से दो फूलों की घाटी, 4 मलारी, दो गोरसों, दो अलकनंदा वन प्रभाग और दो फूलों की घाटी के बाहरी क्षेत्र में हैं। अभी फूलों की घाटी पूरी तरह बर्फ के आगोश में है, इसलिए वहां वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे वन्य जीवों की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा पैदा ना हो। वनकर्मियों ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने हिम तेंदुओं को दूर से देखा, उनकी दहाड़ भी सुनी। हिम तेंदुओं की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद ही नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व प्रशासन ने यह जानकारी सार्वजनिक की। अभी क्षेत्र में हर जगह बर्फ जमी है, जिस वजह से ट्रैप कैमरों से चिप नहीं निकाली गई है। जल्द ही घाटी में लगे ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए की मौजूदगी देखी जाएगी। कुछ समय पहले उत्तराखंड में ही देखे गए हिम तेंदुए |

Today Job Vacancy Available in India 28.02.2020

Required Audit Staff for Internal audit of a manufacturing concern at Alipur Delhi (2-5 year Exp.) for M/s Rajender Kumar Singal & Associates LLP Chartered Accountants Salary - 15K to 25K

E-Mail ID: cajobnetwork@gmail.com use code: RKSA

Required 3 CAs having post qualification experience of two years and  also  2 CAs having Post qualification experience of five years.. One of them should have done IND AS and IFRS

Firm; Hingorani M & Co

Location: Darya ganj Delhi

send resume at cajobnetwork@gmail.com use code: HMC105

Required CA for Sunil suresh and Associates

Practising in the Field of Statutory Audits, Internal Audits , GST ,

Income Tax , ROC, Tax Audit , Management Consultancy etc.

Location :- Faridabad 

Contact Mail -cajobnetwork@gmail.com

use code: SS


Required Article for AM Sharma & Associates, Laxmi Nagar, Delhi

send resume at cajobnetwork@gmail.com use code: AM108


Popular Posts